NH-130 पर लगातार हो रहे सड़क हादसे, एसपी ने NHAI को लिखा पत्र, सड़क की खामियां सुधारने की मांग

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ का रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 बलौदाबाजार जिले से होकर गुजरता है। इस राजमार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने गंभीर चिंता जताई है। सिमगा से नांदघाट तक के हिस्से में राजमार्ग की खामियों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण घुमावदार मोड़, वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क पर पेड़ों की मौजूदगी है। पुलिस अधीक्षक ने राजमार्ग की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि राजमार्ग पर कई जगहों पर सुधार की जरूरत है। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई को पत्र लिखकर सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि सिमगा से नांदघाट के बीच राजमार्ग के घुमावदार मोड़ अधिकांश दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। 

तेज रफ्तार बन रही दुर्घटनाओं का कारण 

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि इस राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज है, जिससे सफर जोखिम भरा रहता है। स्पीड गन से जांच के दौरान कई वाहनों की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक पाई गई। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि राजमार्ग के बीच में कई स्थानों पर पेड़ उग आए हैं, जो सड़क पर अवरोध पैदा कर रहे हैं और उन्हें तुरंत काटने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *