कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला, लाडली बहना योजना को बताया चुनावी झूठ

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को राज्य में BJP की चुनावी गारंटी को झूठा करार दिया है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच गारंटी झूठ हैं. जीतू पटवारी का कहना है कि BJP मध्य प्रदेश की तरह महाराष्ट्र को भी गुमराह कर रही है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में BJP की चुनावी गारंटी को लेकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस नेता प्रमुख ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि वह लाडली बहना योजना का एक भी लाभार्थी बता दें जिसे 3 हजार रुपए मासिक भत्ता मिल रहा हो.

'माझी लाडकी बहिन योजना'
इस साल जून में  BJP, शिवसेना और एनसीपी वाली महायुति सरकार ने माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा की थी. इसके तहत 21-65 साल की महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए तक सीमित होनी चाहिए.

2100 रुपए प्रति माह भत्ता
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि यदि सत्तारूढ़ गठबंधन 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो भत्ता बढ़ाकर 2,100 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा. वहीं, जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि लाड़ली बहना योजना के तहत 3 हजार रुपए सहित पीएम मोदी की पांच गारंटी में से कोई भी पूरी नहीं हुई. इस योजना की घोषणा सिर्फ वोट के लिए की गई और सरकार बना ली गई

वादे पूरी तरह झूठे
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने पूछा, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र और झारखंड में प्रचार कर रहे हैं और लाड़ली बहना योजना के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस योजना के तहत लाभार्थी को यह राशि नहीं मिल रही है. राज्य चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरी तरह से झूठे थे और महाराष्ट्र के लोगों को भी उसी तरह गुमराह किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *