अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस 3 नामों पर कर रही मंथन

पीसीसी को भेजे गए नामों पर हो रहा मंथन, गोंडवाना की वोटो को साधने की बनाई रणनीति

भोपाल । अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जहां उम्मीदवार की घोषणा कर पूर्व विधायक कमलेश शाह को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी के नाम पर मंथन जारी है। स्थानीय पर्यवेक्षक और नेताओं ने पार्टी पदाधिकारी के साथ जिन नाम पर मंथन किया है वह भोपाल भेज दिए गए हैं।
पीसीसी को भेजे गए नाम में महेश धुर्वे,अमरवाडा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिपं सदस्य चंपालाल कुर्चे, नवीन मरकाम का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों नाम के अलावा अन्य नाम पर भी विचार किया जा रहा है जिस पर अंतिम मुहूर्त पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ लगाएंगे।

 

भाजपा से अलग होगी कांग्रेस की रणनीति

दरअसल इस बार कांग्रेस कोई जोखिम उठाना नहीं जा रही है लोकसभा चुनाव में मिली तगड़ी हर के बाद कांग्रेस कर कदम रख रही है इसी के चलते अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ऐसे चेहरे पर दाव खेलना चाह रही है जो गोंडवाना वोट बैंक में भी अच्छा प्रभाव रखता हो। खासकर गोंडवाना वोटो को साधने के लिए पार्टी ऐसे कैंडिडेट को मैदान में उतरेगी जो गोंडवाना वोट बैंक को मैनेज कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *