हरियाणा: अंबाला, सोनीपत व नारनौल सहित कई जिलों में सीएम फ्लाइंग सक्रिय

हरियाणा।लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद से सीएम फ्लाइंग टीमें क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रही है। कुछ समय पहले डीआरओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने दबिश दी थी तो वीरवार को शहर के नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची। यहां पर उन्होंने आते ही पहले तो अल्ट्रासाउंड कक्ष में रिकॉर्ड जांचा। इसके बाद टीम एक्सरे रूम में गई। जहां पर एक-एक एक्सरे की जानकारी ली और मरीजों से भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात की। इसके बाद टीम अन्नपूर्णा प्राेजेक्ट के तहत लगी किचन में निरीक्षण किया।यहां पर भोजन की गुणवत्ता व प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद डॉयर 112 के कंट्रोल रूम में सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची। यहां पर अस्पताल में आने वाली आपातकालीन कॉल आदि की जानकारी ली। कर्मचारियों से भी पूछा कि किस प्रकार से वह कॉल को अटेंड करते हैं। क्या सभी कॉल अटेंड होती हैं या नहीं। 

इसके बाद अस्पताल परिसर में एक ही एंबुलेंस खड़ी मिली। जबकि जिला में 29 तो नागरिक अस्पताल के पास चार एंबुलेंस हैं।अन्य तीन एंबुलेंस मरीजों को छोड़ने गईं थी। जो एंबुलेंस मिली उसमें भी सिरिंज पंप नहीं था। इसके बाद अन्य सुविधाएं थी। वहीं चिकित्सकों की हाजरी भी देखी गई। जिसमें एक चिकित्सक नहीं मिली, मगर बात में उनकी छुट्टी की अर्जी आ गई थी। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्जुन पंवार, सब इंस्पेक्टर हितेंद्र गुप्ता, एएसआई परविंद्र कुमार, एएसआई सुखविंदर सिंह, हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह आदि टीम में रहे।झज्जर सिविल अस्पताल में वीरवार को सीएम फ्लाइंग ने रेड की। इस दौरान एम्बुलेंस का रिकॉर्ड चेक किया गया। टीम को एम्बुलेंस पर ईएमटी नहीं मिला। एम्बुलेंस चालक बिना ईएमटी के ही मरीज़ को लेने गई हुई थी। टीम ने पिछला रिकॉर्ड चेक किया। इसके अलावा टीम को शिकायत मिली कि कुछ चालकों ने अपनी खुद क़ी निजी एम्बुलेंस छोड़ी हुई हैं। जिसके बारे में टीम जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *