रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को बस्तर के दौरे पर आने वाले हैं, इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनकी अमित शाह से रात में मुलाकात होने की संभावना है। नगरनार स्टील प्लांट, मंत्रिमंडल पुनर्गठन, और निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा की संभावना है। मुख्यमंत्री साय के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं, खासकर मंत्रिमंडल में नए विधायकों को शामिल करने, निगम और मंडलों में नियुक्तियों के मुद्दे पर। भाजपा नेताओं और मंत्रियों के बीच इन अटकलों को लेकर हलचल है। गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास के दौरान नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना और जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालन जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इन मसलों को लेकर बस्तर और प्रदेश में नाराजगी है, और ये मुद्दे भाजपा के बड़े नेताओं के लिए चुनौती बने हुए हैं।