उत्तराखण्ड: रेंजर्स ग्राउंड, देहरादून में कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ की ओर से आयोजित इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला और पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस अवसर पर भारत और नेपाल के स्थानीय उत्पादों पर आधारित विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया.

भारत और नेपाल के बीच वर्षों पुराने सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और भी सुदृढ़ हुए हैं. ऐसे मेले दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.हमारी सरकार भी सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास पर तेजी से कार्य कर रही है.