पटना में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फहराया झंडा, झांकी भी निकाली गई

स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आधारभूत संरचना, विधि व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण पर सरकार के योगदान की चर्चा की।

नीतीश कुमार झांकी का निरीक्षण करते

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में महिलाओं को आरक्षण का परिणाम है कि देश में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी बिहार में है। बिना नाम लिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा। कहा कि लोग इधर उधर बोलता रहता है, लेकिन हमने 5.16 को नौकरी दी।

नीतीश कुमार ध्वजारोहण के लिए आगे बढ़ते हुए

नीतीश कुमार ने कहा कि दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है। 10 लाख की जगह 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों पर 24 लाख रोजगार मिला। सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *