मुख्यमंत्री और बीसीसीआई सचिव ने किया नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम का उदघाटन

ग्वालियर ।   ग्वालियर के लिए शनिवार का  दिन ऐतिहासिक रहा। ग्वालियर की वर्षों पुरानी मांग नये क्रिकेट स्टेडियम की पूरी हो गई। शंकरपुर में बने नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम का उदघाटन शनिवार देर सायं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, बीसीसीआई के सचिव जय शाह, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने किया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का उदघाटन भी किया गया। इस मौके पर ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता, उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया, सचिव संजय आहूजा, रवि पाटनकर भी मौजूद थे। गौरतलब है कि ग्वालियर में एक अंर्तराष्ट्रीय स्टेडियम का सपना कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने देखा था, जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया। 30 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला यह स्टेडियम एक समय में करीब 30 हजार दर्शकों को सुविधा प्रदान करने की क्षमता रखता है। 210 करोड़ की लागत से बना यह स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के अनुसार बनाया गया है, जहाँ दर्शकों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है और खिलाडियों के लिए इंडोर ट्रेनिंग फेसिलिटी का भी निर्माण किया गया है। आने वाले वर्षों में इस परियोजना के द्वितीय फेस में इसकी क्षमता को 20 हजार सीटों से बढ़ाने का प्लान भी किया गया है। वहीं नए इंटरनेशनल स्टेडियम के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीसीसीआई सचिव जय शाह और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को मोमेंटो दिया गया। इससे पहले नए इंटरनेशनल स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि काफी क्रिकेट एसोसिएशन कॉमर्शियल नजरिए से क्रिकेट खिलाते हैं। मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि यहां क्रिकेटर के नजरिए से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि इस स्टेडियम के उदघाटन के लिए आया हूं। सिंधिया साहब के साथ हम क्रिकेट खेला करते थे। वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके प्यार को कैसे बयां करें। आज ये जो क्रिकेट शुरू कर रहे हैं। यह उनकी ही देन है। वैसे तो स्पोटर्स मैन को ज्यादा बोलना नहीं चाहिए, लेकिन जब खेल छोड़ दिया जाए तो ज्यादा कुछ कर भी नहीं सकते। इस दौरान ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है। इस दिन हम ऐसे इंसान को याद करने जा रहे हैं जिन्होंने इस प्रदेश में, देश में जनसेवा तो की, लेकिन क्रिकेट को नहीं छोड़ा। आज उनकी याद में हम नया और बड़ा स्टेडियम खोलने जा रहे हैं। इसके साथ-साथ उनका एक सपना पूरा करने जा रहे हैं। वो है मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और जीडीसीए जॉइन करने के बाद मुझे एक अवसर मिला, जिसके द्वारा मेरे दादाजी माधवराव सिंधिया की यादें, उनकी कहानियां याद करने का मौका मिला। उन्होंने क्रिकेट को आगे बढ़ाया। खुद क्रिकेट को चुनकर उन्हें रोजगार से जोड़ा।
 
एमपी क्रिकेट लीग भी हुई शुरू

आईपीएल की तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर में एमपी क्रिकेट लीग का आयोजन भी शंकरपुर में बने नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो गया। ये टूर्नामेंट 23 जून तक खेला जायेगा। मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में एंट्री फ्री है। आईपीएल की तर्ज पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जीयो सिनेमा और टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 पर हो रहा है। इस लीग में ग्वालियर चीता, मालवा पैंथर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रेवा जगुआर्स टीम भाग ले रही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *