छत्तीसगढ़-बिलासपुर में घर में घुसकर बंदूक के बल पर की लूटपाट, तीन बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर.

बिलासपुर के एक घर में घुसकर बंदूक के बल पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 9 अगस्त की दोपहर में तीन बदमाश एक घर में घुस गए। उन्होंने पिस्तौल दिखाकर ज्वैलरी लूट ली। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट के सामान के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला सरकंडा थाना का है। जहां 9 अगस्त को भूमि विहार ग्राम बिजौर की शालिनी देवांगन पति शुभम देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन अज्ञात लोग दोपहर करीब 2 बजे उनके भूमि विहार स्थित घर में घुसकर उनको पिस्तौल दिखाकर उनसे दो मंगल सूत्र, अंगूठी लूटकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद पुलिस की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और क्षेत्र के सीसीटीवी फूटेज खंगाला। लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और क्षेत्र के पुलिस टीम को 10 अगस्त को घटना के संबंध में आवश्यक और अहम सुराग मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने बाबू ईरानी और उसके साथी सुभाष निषाद, शिवराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके पास ले लूटी गई ज्वैलरी बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *