छत्तीसगढ़-सुकमा में नक्सलियों के तीन विस्फोटक किए निष्क्रिय, दो इलाकों में सुरक्षाबलों ने नाकाम किये मंसूबे

सुकमा.

सुकमा जिले में नक्सलियों के मंसूबों को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नाकाम किया। जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों के द्वारा पूर्व से तीन अलग-अलग स्थानों पर आईईडी बम को प्लांट किया गया था। उपरोक्त आईईडी बमों को सुरक्षाबलों द्वारा सूझ-बूझ एवं सुरक्षित तरीके से बरामद कर निष्क्रिय किया गया। इस कार्रवाई को जिला बल, 50 और 217 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 208 कोबरा वाहिनी ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि सुकमा जिले भर में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के मंसूबे से सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले मार्ग में टिफिन आईईडी बम लगाये जाने की सूचना पर थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सलातोंग से 217 वाहिनी सीआरपीएफ, 208 कोबरा वाहिनी एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी ग्राम सलातोंग, डकडमगुट्टा व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर आरएसओ ड्यूटी के लिए रवाना हुई। अभियान के दौरान सलातोंग कैम्प से आगे लगभग 1.1 किमी दक्षिण  दिशा एवं 1.5 पूर्व दिशा में अज्ञात नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दो आईईडी बम (एक टिफिन आईईडी लगभग पांच किग्रा. और एक प्रेशर आईईडी लगभग तीन किग्रा.) को प्लांट किया गया था, जिसे सुरक्षाबलों ने सूझबूझ दिखाते हुए निष्क्रिय कर दिया। इसी क्रम में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प डब्बाकोंटा से 50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी पेट्रोलिंग के लिए ग्राम डब्बाकोंटा, पेंटापाड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी कि डब्बाकोंटा व पेंटापाड़ नाला के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए एक टिफिन आईईडी बम को प्लांट किया था, इसे भी सुरक्षा बलों के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *