छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स ने किया दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स की निर्वाचित टीम के द्वारा मनेंद्रगढ़ नगर के आमाखेरवा रोड स्थित प्रगति पार्क मैदान में कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी व्यापारियों के लिए दीपावली मिलन समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया.कार्यक्रम में श्याम बिहारी कल आज और कल विषय पर एक व्यापारिक संवाद आयोजित किया गया. सर्वप्रथम संस्था के पंकज जैन संचेती, संजीव ताम्रकार, विनय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, गोपी अग्रवाल, दीपक गुप्ता, प्रदीप जैन राजेश अग्रवाल, रितेश जैन मंसूर मेमन आदि समस्त सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया इस अवसर पर गत वर्ष विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा प्रत्याशी के रूप में श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किये गए वादों और उन पर हुए अमल के ऊपर समीक्षा की गई.

उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किये गए विकास कार्यों एवं आने वाले समय में नवीन विकास कार्यों की जानकारी दी गई. अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि पाराडोल से जुड़ने वाली बहु प्रतीक्षित रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, इसके अलावा मनेंद्रगढ़ खडगवा एवं चिरमिरी को जोड़ने वाली साजा पहाड़ सड़क का चौड़ी कारण का कार्यअति शीघ्र प्रारंभ होगा, इस बाबत टेंडर भी हो चुका है. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि स्थानीय विधायक अपने कार्यों के प्रति बहुत ही सजग एवं जिम्मेदारी से नजर बनाए हुए हैं, निश्चित तौर आने वाले समय में मनेंद्रगढ़ नगर एवं विधानसभा विकास की नई गाथा लिखेगा. डीआरयूसी सी के पूर्व सदस्य मनीष अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मनेंद्रगढ़ नगर में प्रदूषित जल सप्लाई हो रही है

इसके निवारण के लिए मनेंद्रगढ़ में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना शीघ्र कराई जाए. इसके अलावा मनेंद्रगढ़ और जिले के व्यापारियों को विगत कई वर्षों के जीएसटी से संबंधित चालान और उन पर अनाप-शनाप टैक्स एवं जुर्माना की राशि वसूली जा रही है इस संबंध में जीएसटी विभाग के अधिकारियों एवं अन्य कई विभाग के अधिकारियों को सही कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करने की बात कही गई. उक्त कार्यक्रम मे एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के जीवन पर शानदार एकांकी प्रस्तुत की गई. उक्त कार्यक्रम में विगत दिनों किये गए सेवा कार्यों के लिए कई समाजसेवी संस्था लायंस क्लब मनेंद्रगढ़ को वृद्धाश्रम संचालन हेतु, ग्रीन वैली को पर्यावरण संरक्षण हेतु सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ के अलावा बैकुंठपुर चिरमिरी, खडगंवा केल्हारी जनकपुर, लेदरी झगराखंड, खोंगापानी एवं अन्य स्थान के व्यापारीगण शामिल हुए.कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ हुआ।

कार्यक्रम का संचालन रितेश जैन एवं मंसूर मेमन के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में एक और नवीन संस्था समर्पण का भी अनावरण किया गया है जो व्यापार के साथ समाज सेवा के कार्य करेगी, जिसमें मरीजों को कम लागत पर आवश्यक उपकरण जैसे स्टेरचर, व्हील चेयर, बेड,आदि भी उपलब्ध कराये जायेंगे.इस मौके पर नगर के कई व्यापारियों ने समर्पण को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया व कई उपकरण देने की घोषणा भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *