लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर गुरुग्राम में दर्ज हुआ केस

गुरुग्राम । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के ऊपर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। अनमोल का नाम अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में आया था। पिछले दिनों एनआईए ने अनमोल का पता देने वाले को 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। उसके अमेरिका में छुपे होने की बात सामने आई है। मुंबई पुलिस ने कुछ दिन पहले अनमोल बिश्नोई को भारत लाने के लिए प्रत्यार्पण की कार्रवाई शुरू की थी। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को इसकी अनुमति दी है। अब गुरुग्राम पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर की शिकायत पर की है। तंवर ने कहा था कि धमकी मिलने की शिकायत पुलिस से की थी। इस मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि सतपाल के तंवर को जिम्बाब्वे और केन्या के फोन नंबर से फोन आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से बैठकर अपना गैंग चला रहा है। उसने वहीं से बैठकर सतपाल तंवर को धमकी दी है। गुरुग्राम पुलिस फिलहाल अनमोल बिश्नोई की आवाज की भी जांच कर रही है। जिससे यह साफ हो कि यह आवाज किसकी है? एनआईए ने अनमोल को सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *