गाजियाबाद मॉल में 11 महीने के बच्चे की एक्सीलेटर से गिरने से बची जान, कैनोपी ने बचाई जिंदगी

गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित महागुन मॉल में एक बड़ा हादसा टल गया. एक दंपति अपने 11 महीने के बच्चे के साथ मॉल में गए थे, जहां मॉल के तीसरी मंजिल पर स्थित एक्सीलेटर पर चलते समय बच्चा अचानक छिटककर नीचे गिर गया. गनीमत यह रही कि फर्स्ट फ्लोर के ऊपर लगी कैनोपी ने उसकी जान बचा ली.

बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है
मॉल के GM ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई. यह घटना मॉल में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को भी उजागर करती है. इस घटना के बारे में दुकान के मालिक ने बताया कि अचानक छत पर किसी भारी चीज के गिरने की आवाज आई. जब उन्होंने ऊपर देखा, तो पाया कि बच्चा कैनोपी पर पड़ा था. यह दृश्य देखकर सभी ने राहत की सांस ली.

ASP इंदिरापुरम ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मॉल का मुआयना किया और कहा कि यदि कोई शिकायत आती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

परिवार की राहत
घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने राहत की सांस ली और बच्चे को लेकर वहां से चले गए. यह घटना माता-पिता की सतर्कता की कमी को भी उजागर करती है. एक्सीलेटर जैसे स्थानों पर छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *