रांची में आज 25 पंचायतों में लगाए जाएंगे कैंप, स्थानीय समस्याओं पर होगी सुनवाई

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2, 3, एवं 4 में शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें शिकायतों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभ के लिए आवेदन भी लिए गए।

शनिवार को 25 पंचायतों और रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 6, 7 और 8 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करें।

आज इन पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन

हेसल पंचायत, अनगड़ा, चतरा, जामटोली, बेड़ो, जरिया, बेड़ो, हुमटा, बुंडू, छापर, बुढ़मू, पतरातु, चान्हो, बलसोकरा, चान्हो, कुल्ली, ईटकी, ईचापीड़ी, कांके, पिठोरिया, कांके, तुमांग, खलारी, देवगांव, लापुंग, करगे, मांडर, चेटे, नगड़ी, इरबा, ओरमांझी, करमा, सताकी, राहे, तारूप, रातु, बंता उत्तरी, सिल्ली, बंताहजाम दक्षिणी, सिल्ली, गलउ, सोनाहातु, जामुदाग, सोनाहातु और मानकीडीह पंचायत, तमाड़ में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

वहीं, रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 6, 7 व 8 में कैंप लगाए जाएंगे। वार्ड नंबर-5, बूटी मोड़ सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर-6, सामुदायिक भवन सरना चौक, वार्ड नंबर-7, सामुदायिक भवन, गारी गांव, पाहन टोली और वार्ड नंबर-8, भगवान बिरसा मुंडा, समाधि स्थल के पास कैंप लगाया जाएगा।

कैंप में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आन द स्पाट परिसम्पत्तियों का वितरण एवं शिकायतों का निवारण भी कैंप में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *