नकली खाद का कारोबार उजागर, मुज्जफरनगर से छतरपुर में आई 460 बोरी, 12 लोगों पर कार्रवाई

छतरपुर। छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की सुबह 460 बोरी अवैध रूप से भंडारित डीएपी खाद जब्त करने की कारवाई की गई है। राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा जब्त खाद की कीमत 6 लाख 21 हजार रुपए है। यह खाद यूपी के मुज्जफरनगर से छतरपुर में बेचने के लिए लाया गया था।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में ग्राम कालापनी में जब्त अवैध खाद डीएपी परिवहन पर कुल 12 आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिनमें 6 अज्ञात हैं। इनके द्वारा अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश के नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया जो दंडनीय है।

डीएपी खाद का अवैध परिवहन
संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा थाना ओरछा रोड में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3,8, एवं 19 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय न्याय सहायता 2023 की धारा 318, 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद दर्ज कराया गया है जिसमें 460 बोरी डीएपी खाद अवैध परिवहन किया जा रहा था। इसकी कीमत 6 लाख 21 हजार रुपए है।

एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर मौके पर टीम बनाकर छापा मार कार्रवाई की गई। जिसमें पता चला कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ट्रक जिसमें 460 बोरी डीएपी की रखी हुई थी।

उनकी सप्लाई छतरपुर के ग्राम कालापानी में की जा रही थी। मौके पर ट्रक सहित खाद की बोरी जब्त की गई। साथ ही कृषि अधिकारी का कहना है कि संभवतः ट्रक में जो डीएपी है वह नकली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *