बुमराह का धमाकेदार जवाब, 24 घंटे में पैट कमिंस पर जड़ा सनसनीखेज छक्का!

पहले केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने गाबा टेस्ट में शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया का काम आसान कर दिया. हालांकि दोनों ने गेंद नहीं बल्कि बल्ले से गदर मचाया. इसी के साथ बुमराह ने बैटिंग में अपनी काबिलियत को लेकर उठे सवालों का जवाब भी 24 घंटे में दे दिया. साथ ही बुमराह ने आकाश दीप के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलो ऑन के खतरे से भी बचा लिया.

बुमराह ने 24 घंटे में दिया जवाब

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती चार विकेट पचास रन के अंदर ही खो दिए थे. टीम पर एक बार फिर से हार का खतरा मंडरा रहा था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया, ‘भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर आपका क्या कहना चाहेंगे. हालांकि आप इस सवाल के लिए सही शख्स नहीं है लेकिन आप टीम के उपकप्तान हैं. ऐसे में आप बल्लेबाजी के बारे में क्या सोचते हैं?’

पत्रकार के इस सवाल का बुमराह ने मजेदार ही जवाब दिया था. उन्होंने कहा, ‘आपने जो पूछा है वह बड़ा ही दिलचस्प सवाल है. लेकिन आप मेरी बल्लेबाजी की काबिलियत पर संदेह कर रहे हैं. आपको गूगल करना चाहिए और देखना चाहिए कि टेस्ट में एक ओवर में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं’. इसके बाद चौथे दिन के खेल के दौरान बुमराह ने बल्ले से भी जवाब दे दिया. टीम इंडिया का जब 213 रनों के स्कोर पर नौवां विकेट गिरा तब उसे फॉलो ऑन बचाने के लिए 32 रनों की दरकार थी. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक सनसनीखेज छक्का भी लगाया.

नाबाद लौटे बुमराह-आकाश

आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटे हैं. दोनों के बीच आख़िरी विकेट के लिए 39 रनों की पार्टनरशिप हुई. टीम इंडिया ने 252 रन बना लिए हैं. बुमराह 27 गेंदों में 10 और आकाश दीप 31 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह के अलावा आकाश ने भी कमिंस को एक लम्बा छक्का लगाया था. इससे पहले उनके बल्ले से चौका निकला था जिसने फॉलो ऑन के खतरे को खत्म कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *