रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01 उद्योग भवन तेलीबांधा के पास स्थित पी.आर.ए. इंडिया प्रा.लि. के बाहर पल्सर मोटर सायकल सवार दो नकाबपोश व्यक्ति आकर कंपनी के बाहर खडी कार में बैठे व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने की नियत से पिस्टल से फायर कर फरार हो गये थे, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 494/24 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के समस्त पहलुओं पर गंभीरता से समीक्षा कर स्पेसिफिक टॉस्क के लिये स्पेसिफिक टीम डेप्यूट किया गया। सभी टीमों से प्राप्त जानकारी के आधार पर झारखण्ड के गुमला, लोहरदगा एवं रांची तथा हरियाणा के सिरसा में उच्च स्तरीय समन्वय स्थापित करते हुए इंटरस्टेट ऑपरेशन चलाया गया है। जिसमें उक्त घटना को कारित करने में शामिल गैंग के अब तक झारखण्ड से 03 तथा हरियाणा से 03 सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 02 अन्य आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई है। गिरफ्तार आरोपी 01. संदीप यादव पिता श्याम सुन्दर यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम सेहलतेतर टोली थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड। 02. शाहिद अंसारी पिता आलम अंसारी उम्र 22 साल निवासी न्यू आजाद बस्ती लोहर दगा झारखण्ड। 03 शाहिद अंसारी पिता नवाब अंसारी उम्र 25 साल निवासी आजाद बस्ती पथलकुरवा थाना लोवर बाजार जिला रांची झारखण्ड। 04. रवि कुमार सेन पिता रोहतास कुमार सेन उम्र 22 साल निवासी मंगाला थाना सदर जिला सिरसा हरियाणा। 05. लक्ष्मण दास बाजीगर पिता दीप्ति दास बाजीगर उम्र 23 साल निवासी सलारपुर थाना सदर जिला सिरसा हरियाणा। 06. अमनदीप बाल्मिकी उर्फ अम्मू पिता मोहनलाल बाल्मिकी निवासी धोतड़ बस स्टैण्ड के पास थाना रनिया जिला सिरसा हरियाणा।