दिल्ली में सत्ता पाने  लाडली बहना कार्ड चलेगी बीजेपी, पीएम मोदी ने अपने भाषण में किया इशारा

नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनैतिक पार्टियों के प्रचार की रफ्तार फुल स्पीड पकड़ चुकी है। बीजेपी के स्टार प्रचाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद राजधानी के लिए 16 हजार करोड़ से अधिक की सौगातों के साथ दो जनसभाएं करके भाजपा का चुनावी बिगुल बजा दिया है। रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम की ओर से जहां साफ किया गया कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली में मुफ्त वाली स्कीमों को जारी रखा जाएगा। वहीं दिल्ली की आधी आबादी को साधने की भरसक कोशिश की। पीएम ने यह भी इशारा कर दिया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों की तरह दिल्ली में भी पार्टी लाडली बहना कार्ड चलने जा रही है।
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने चुनावी वादा किया है कि चौथी बार उन्हें सत्ता मिली, तब दिल्ली की हर महिला को मासिक 2100 रुपए की सहायता मिलेगी। आप ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन का दावा कर महिलाओं को पीले कार्ड का वितरण भी किया है। आप को उम्मीद है कि महिला सम्मान योजना से महिलाएं बहुत आकर्षित हुई हैं और चुनाव में पार्टी को इसका भरपूरा फायदा मिल सकता है। मध्यप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में महिलाओं के लिए इस तरह की योजनाओं को लागू करके सत्ता बचाने में कामयाब रही भाजपा दिल्ली में भी लाडली बहना योजना का वादा कर सकती है। 
पीएम मोदी ने रोहिणी की परिवर्तन रैली में गिनाया कि महिलाओं के लिए उनकी सरकार ने क्या-क्या काम किया है। शौचालय बनाने से लेकर उज्ज्वला योजना और सुकन्या समृद्धि योजना तक का जिक्र भी पीएम मोदी ने इसदौरान किया। पीएम ने कहा, महिलाओं के हित में केंद्र अनेकों योजनाएं चला रही हैं। भाजपा की अनेकों राज्य सरकारें भी माताओं-बहनों के लिए विशेष योजनाएं चला रही है। आज दिल्ली के 75 लाख जरूरतमंदों को मुफ्त राशन भाजपा दे रही है। दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार सुनिश्चित करेगी कि माताओं बहनों के लिए घर चालाना आसान हो। बेटियों की पढ़ाई-लिखाई और नौकरी सहज और सुरक्षित हो। दिल्लीवालों की कमाई बढ़े और जेब में बचत अधिक हो। पीएम मोदी के बयान को इसका इशारा माना जा रहा है कि भाजपा दिल्ली में भी लाडली योजना का वादा कर सकती है। भाजपा जल्द ही संकल्प पत्र जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इस योजना का ऐलान इसी के जरिए किया जाएगा। पार्टी घर-घर जाकर महिलाओं को इस संबंध में पर्ची भी दे सकती है।

कितनी राशि का वादा कर सकती है भाजपा
पार्टी सूत्रों ने बताया कि यह राशि आप की ओर से घोषित 2100 रुपए से अधिक होगी। पिछले साल मार्च में बजट के दौरान आप सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपए मासिक देने की घोषणा की थी। हाल ही में इस कैबिनेट से पास करके लागू करने का दावा भी किया गया। हालांकि, दिल्ली सरकार ने कहा कि पैसा चुनाव बाद मिलेगा और राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *