भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को वीआईपी मानसिकता वाला बताया

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले शुक्रवार को गोड्डा से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की मंजूरी न दिए जाने पर कांग्रेस की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। इस घटना के एक दिन बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रतिक्रिया दी। शनिवार को उन्होंने राहुल गांधी को लाल बट्टी और वीआईपी मानसिकता वाला बताया। भाजपा नेता ने बताया कि जब प्रधानमंत्री आसपास हो तो उड़ान अनुमति के लिए कुछ नियम होते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ नियम और कानून पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय से ही चले आ रहे हैं।

राहुल गांधी पर भड़के शहजाद पूनावाला
मीडिया से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, "क्या कांग्रेस हर बात पर पीड़ित होने का कार्ड खेलती रहेगी? कुछ नियम-कानून पूर्व प्रदानमंत्री राजीव गांधी के समय से चले आ रहे हैं। जब प्रधानमंत्री आसपास हो तो उड़ान अनुमति के लिए कुछ नियम होते हैं। राहुल गांधी को झारखंड में कुछ अतिरिक्त समय बिताने पड़े तो वो भड़क गए। क्या उन्हें झारखंड में समय बिताने से दिक्कत थी? वह लाल बत्ती और वीआईपी मानसिकता के हैं। उद्धव ठाकरे ने भी नखरे दिखाए।"

जयराम रमेश ने लिखी थी चुनाव आयोग को चिट्ठी
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की मंजूरी न दिए जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जयराम रमेश ने कहा, "चुनाव प्रचार में समान अवसर होना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को अन्य सभी अभियानों से अधिक प्राथमिकता नहीं दी जा सकती।" उन्होंने बताया कि राहुल गांधी और उनके स्टाफ के पास राज्य भर में रैली करने के लिए सभी आवश्यक अनुमतियां हैं। जयराम रमेश ने आगे कहा कि अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो सत्तारूढ़ शासन और उनके नेता हमेशा ऐसे प्रोटोकॉल का अनुचित लाभ उठाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *