प्रभास की ‘बाहुबली 3’ पर बड़ा अपडेट, फिल्म बनने की उम्मीद जगी…..

प्रभास की 'Bahubali' ही वो फ्रेंचाइज है, जिसने पैन इंडिया फिल्मों का चलन शुरू किया. प्रभास ही वो एक्टर हैं, जिन्होंने पहले पैन इंडिया स्टार का तमगा पाया. राजामौली वो पहले डायरेक्टर हैं, जिन्होंने साउथ फिल्मों को ग्लोबल बना दिया. अब राजामौली को कोई साउथ का डायरेक्टर नहीं कहता, वो अब इंडियन डायरेक्टर हैं.

'Bahubali' एक ऐसा प्रयोग था, जिसने सदा के लिए इंडिया सिनेमा को बदलकर रख दिया. 'Bahubali 2' ने तो आज से 7 साल पहले ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज भी कायम हैं. इस फ्रेंचाइज की दो फिल्में बनीं. फैन्स इसकी तीसरी किश्त भी चाह रहे थे, पर राजामौली ने उसमें कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब 'Bahubali 3' की सुगबुगाहट लग रही है. इसकी वजह हैं प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा. उन्होंने हाल ही में इस पर बात की, जिसके बाद से इस पर चर्चा तेज हो गई है.

दरअसल ज्ञानवेल इस वक्त अपनी फिल्म ‘कंगुवा’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक धमाका किया और लगभग 'Bahubali 3' कंफर्म कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानवेल ने कहा, 'Bahubali 3' प्लानिंग स्टेज में है. ये बात मुझे लास्ट वीक फिल्ममेकर राजामौली से डिस्कशन के दौरान पता चली. उन्होंने 'Bahubali' और 'Bahubali 2' एक साथ की, पर अब वो एक लंबे गैप के बाद इसकी तीसरी किश्त प्लान कर रहे हैं. हालांकि 2017 में जब 'Bahubali 2' आई थी, उस वक्त ही इसकी तीसरी किश्त के लिया मना कर दिया गया था. राजामौली के पिता और 'Bahubali' के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद ने 'Bahubali 3' की संभावनाओं को नकार दिया था, पर अब मामला बनता दिख रहा है.

ज्ञानवेल ने बताया कि 'Bahubali 3' अभी दूर की कौड़ी है. वैसे भी राजामौली अभी SSMB29 में व्यस्त हैं. फिलहाल ज्ञानवेल की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को आने वाली है. इसमें सूर्या लीड रोल में हैं. उनके साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी हैं. इसके बाद ज्ञानवेल की प्रोड्यूस की हुई फिल्में ‘कल्कि 2’ और ‘सलार 2’ भी पाइपलाइन में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *