देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है, ऐसे में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली-NCR में इस पूरे हफ्ते तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को राजधानी में बारिश संभावना जताई है. बारिश से गर्मी से राहत हो सकती है. इसके बाद यहां 11 अक्टूबर तक तेज धूप निकलने की संभावना जताई है. अब तक हल्की सर्दियां शुरू हो जानीं चाहिए थीं. बढ़े हुए तापमान के बीच बिना एसी, कूलर, पंखे के दिन बिताना मुश्किल है. बारिश न होने के कारण दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ समय में आने वाले त्योहारों के बाद दिल्ली-NCR की हवा की स्थिति और भी खराब हो सकती है. पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.
बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ प्रभावित वाले इलाकों में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से दूर बसने को मजबूर हैं. ऐसे में बीती रात से हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई है. उप हिमालयी जिलों में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है. ऐसे में यहां के कुछ इलाकों में भूस्खलन के लिए पहले से चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा से मानसून की वापसी हो चुकी है, ऐसे में अब यहां बारिश की संभावना नहीं है.