भोपाल: मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से संभावित दुर्घटना को सफलतापूर्वक टाल दिया गया।
सुबह 11:15 बजे प्लेटफॉर्म नं. 02 के ट्रैक पर रेल फ्रैक्चर (पटरी टूटने) की घटना सामने आई। रेलवे वेंडर श्री जितेंद्र ने इसे सबसे पहले देखा और तुरंत उप-स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) श्री जावेद अंसारी को सूचित किया। श्री अंसारी ने तत्काल स्टेशन प्रबंधक श्री आर. के. मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी।
रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इंजीनियरिंग टीम को घटना स्थल पर भेजा, जिसने 11:50 बजे तक रेल फ्रैक्चर को ठीक कर दिया। मरम्मत के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैक पर लोकोमोटिव का सफल परीक्षण उपरांत यात्री गाडियों का आवागमन शुरू किया गया|
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा, "भोपाल रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों की सतर्कता और रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हादसा टल गया। यह रेलवे की यात्री सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।"
रेलवे प्रशासन सतर्क और समर्पित कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करता है और यात्रियों को आश्वस्त करता है कि उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।