इंग्लैंड की टीम अभी घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं इसके बाद टीम के कई खिलाड़ी द हंड्रेंड के आगामी सीजन में व्यस्त हो जाएंगे जिसमें 3 सालों के बाद एक बड़ा नाम भी अब वापसी करेगा। इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स जिन्होंने साल 2021 में द हंड्रेड में आखिरी बार खेला था वह इस लीग में वापसी करेंगे जिसमें नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस टीम के मुख्य कोच की भूमिका में दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ संभाल रहे हैं। द हंड्रेड के आगामी सीजन की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है, जिसमें फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
लीग स्टेज के आखिर चार मैच और नॉकआउट के लिए रहेंगे स्टोक्स उपलब्ध
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 26 जुलाई से खेलना है ऐसे में इसके खत्म होने के बाद ही स्टोक्स द हंड्रेड में खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि बेन स्टोक्स लीग स्टेज के आखिरी चार मैच और नॉकआउट मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, यदि नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम क्वालीफाई करने में कामयाब होती है। बेन स्टोक्स ने द हंड्रेड के पहले सीजन में खेला था जिसमें वह फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलते हुए दिखे थे। हालांकि इस सीजन अवसाद की समस्या से जूझने की वजह से वह सिर्फ 2 मैचों में ही खेल सके थे और उसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट पर अधिक ध्यान लगाने के लिए द हंड्रेड से खुद को दूर रखा हुआ था। स्टोक्स को द हंड्रेड में अपना पहला मुकाबला 6 अगस्त को खेलने को मिलेगा जिसमें वह बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए दिखेंगे।
नसीम शाह को टिम साउदी ने किया रिप्लेस
द हंड्रेड में रिप्लेस किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ रही है, जिसमें बर्मिंघम फोनिक्स टीम का हिस्सा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह को पीसीबी से एनओसी नहीं मिलने की वजह से वह इस लीग में खेलते हुए नहीं दिख पाएंगे, जिसके लेकर टीम ने उनकी जगह पर टिम साउदी को जोड़ा है। वहीं जेम्स नीशम को लंदन स्परिट और रिले मेरेडिथ को ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा बने हैं लेकिन कुछ समय के लिए जब तक जैक क्राउली और जो रूट उपलब्ध नहीं हो जाते।