बगहा । भालुओं की सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है जिसके कारण वे रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। इन दिनों वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भालुओं का रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचना आम हो गया है जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार आम की खुशबू भालुओं को रिहायशी क्षेत्रों की तरफ खींच रही है। हालांकि अब तक भालुओं ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन उनके अचानक दिख जाने से लोग डर रहे हैं। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से निकलकर भालू स्टेट बैंक, उप स्वास्थ्य केंद्र, बिसहा गांव, नर देवी स्थान, इको पार्क और वन विभाग के वन सभागार के पास लगातार देखे जा रहे हैं। हाल ही में 3 नंबर पहाड़ मुख्य मार्ग में इको पार्क के मार्ग और अभियंताओं के निवास परिसर में एक भालू देखा गया जिससे वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शोर मचा कर भालू को भगाने की कोशिश की आखिर में वह जंगल की ओर भाग गया। वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने कहा कि जंगल के किनारे जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि अगर कोई भालू दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें और उसे किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं।