सैफ अली खान पर हमले के बाद ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मिला 1 लाख रुपये का इनाम

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सैफ अली खान  पर हमले को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। हॉस्पिटल में 6 दिन बिताने के बाद हाल ही में सैफ की घर वापसी हुई है। इस पूरे मामले में एक्टर को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। 
दरअसल भजन ने समय रहते सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल तक पहुंचाया, यहां उनका इलाज हो सका। हाल ही में एक यूट्यूबर की तरफ से भजन को 11 हजार का इनाम मिला था। अब सिंगर मीका सिंह ने ऑटो ड्राइवर को 1 लाख रुपये देने का एलान किया है।

मीका सिंह ऑटो ड्राइवर को देंगे 1 लाख रुपये
21 जनवरी को सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान एक्टर ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से भी मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं। इस बीच सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई है कि सैफ को इस ऑटो ड्राइवर को इनाम के तौर पर बड़ी धनराशि देनी चाहिए।

इस मामले को लेकर बुधवार को मीका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने 11 लाख का इनाम देने की मांग की है। गायक ने लिखा है-
मुझे लगता है कि इस ऑटो ड्राइवर को 11 हजार नहीं बल्कि 11 लाख का इनाम देना चाहिए। उन्होंने हीरो की तरह बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की जान बचाने में भागेदारी निभाई है।

मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि कृपया इनकी (ऑटो ड्राइवर) की कॉन्टेक्ट डिटेल्स मुझे, ताकि मैं इन्हें इनाम के तौर पर 1 लाख रुपये दे सकूं।

इस तरह से मीका सिंह ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को बड़ा इनाम देने का एलान किया है। सोशल मीडिया पर मीका के इस कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ को सुरक्षा
बता दें कि सैफ अली खान अटैक मामले पर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है। 19 जनवरी को पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है और उससे पूछताछ भी जारी है। इस बीच जब तक इस केस की जांच चलेगी, तब तक मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ अली खान और उनकी फैमिली को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। जिसके लिए कुछ जवानों को सैफ के घर के बाहर भी रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *