कार्तिक और अनन्या की फिल्म का दर्शकों को इंतजार खत्म, अनुराग बसु ने दिया शूटिंग पर अपडेट

Anurag Basu: साल 2013 में जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'आशिकी 2' रिलीज हुई तो इसे बहुत पसंद किया था. फिल्म के कुछ सीन तो आइकॉनिक थे. श्रद्धा और सिद्धार्थ की एक्टिंग से लेकर इसके गाने सभी की खूब तारीफ हुई थी. फैन्स चाह रहे थे कि इसके बाद 'आशिकी' का अगला पार्ट भी बनना चाहिए. पर आशिकी टाइटल पर इतना विवाद हुआ कि अनुराग बसु इसे बना रहे हैं, लेकिन न तो टाइटल इससे मिलताजुलता होगा, न ही पुरानी फिल्म से कोई लेना देना. इसकी जानकारी भी बसु साहब ने दी थी. फैन्स के एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अनराग बसु ने फिल्म पर अपडेट दिया है.

अनुराग बसु ने कोरियन और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना
एक इंटरव्यू  में अनुराग बसु ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से कर दी है. उन्होंने दोनों फिल्म इंडस्ट्रीज को यंग बताया है. उनका कहना है कि इंडियन फिल्म्स को केवल हम देखते हैं, जबकि कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की ग्लोबल ऑडियन्स है. इसके अलावा उन्होंने कार्तिक आर्यन की नई फिल्म पर भी अपडेट शेयर किया है.

अगले महीने शुरू होगा काम
अनुराग बसु से जब कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म पर अपडेट पूछा गया तो डायरेक्टर ने कहा, "अभी तक टीम ने इसकी शूटिंग शुरू नहीं की है. हम अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. अभी हम इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में बिजी हैं." डायरेक्टर ने ग्लोबल लेवल पर बॉलीवुड को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा, "ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ऑल वी इमेजिन एज लाइट और अनुजा जैसी फिल्मों के लिए तारीफ मिलने पर ऐसा लगता है कि ग्लोबली बहुत कुछ हासिल करना बाकी है. मुझे लगता है कि मेनस्ट्रीम का इंडियन सिनेमा मुख्य रूप से इंडियन दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. भले ही इंडियन इंडस्ट्री ने तरक्की कर ली है, लेकिन अभी दूर तक जाना है. मुझे लगता है कि वर्ल्ड सिनेमा हमारी फिल्मों पर ध्यान दे रहा है."

'मेट्रो इन दिनों' में दमदार कास्ट
इसके अलावा अनुराग बसु 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जो कि 'लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल' है. इस एंथोलॉजी फिल्म में सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. अनुराग बसु को अपनी फिल्मों जैसे कि 'बर्फी', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'लूडो' और 'जग्गा जासूस' के लिए जाना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *