रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की ऊंची बिजली दरों से परेशान मिनी स्टील और स्पंज आयरन एसोसिएशन ने अडानी कॉरपोरेशन से 1,000 मेगावाट बिजली की मांग की है। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन ने बीते सोमवार को अडानी कॉरपोरेशन को पत्र भेजा है। व्यापारी नेताओं ने कहा है कि, बिजली के लिए किस आपूर्तिकर्ता को चुनना है, इसका फैसला अडानी कॉरपोरेशन द्वारा दी जाने वाली दरों का आकलन करने के बाद किया जाएगा।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ स्पंज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि, उद्योगपतियों ने अपनी जरूरत के हिसाब से अडानी कॉरपोरेशन से बिजली मांगी है। इसके चलते बिजली खरीदने का प्रस्ताव दिया जा रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल से बिजली खरीदना काफी महंगा साबित हो रहा है। यह बिजली स्टील प्लांट के साथ-साथ फेरो एलाय प्लांटों के लिए भी मांगी जा रही है।
महंगी बिजली के कारण 200 स्टील प्लांट हुए बंद
महंगी बिजली के कारण राज्य में 200 स्टील प्लांट 29 जुलाई की आधी रात से बंद हो गए हैं। व्यवसायियों का कहना है कि महंगी बिजली के कारण उनके उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है। हर उद्यमी को 25 लाख से 2.5 करोड़ तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। नतीजतन, उन्हें अपने उद्योग बंद रखने का फैसला लेना पड़ा है।