पिता का आरोप- दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाता था पूजा थापक को
भोपाल। पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल की महिला पीआरओ पूजा थापक द्वारा बीती 9 जुलाई को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले गोविंदपुरा पुलिस ने पूजा के परिवार वालो के बयान दर्ज कर लिए है। अपने बयानो में परिजनो ने पूजा के पति सहित सुसराल वालो दहेज मांगने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाये है। जानकारी के मुताबिक पूजा के पिता जीएन थापक का आरोप है कि पूजा का पति निखिल शराब पीने का आदी है। और वह शादी के बाद से ही छोटी-मोटी बातो को लेकर पूजा से विवाद करने लगा था। पति निखिल के साथ ही सास भी पूजा को प्रताड़ित करती थी। पिता जीएन थापक का यह भी आरोप है की वह पूर्व में मांग किये जाने पर निखिल को लाखो की रकम दे चुके है, इसके साथ ही उन्होनें इंदौर में एक फ्लैट भी खरीदवाया था, इसके बाद बेटी की ससुराला वाले प्लॉट दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, पूजा थापक पति निखिल दुबे (33) निवासी साकेत नगर में रहती थी। पूजा जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ थी। बीती 9 जुलाई को पूजा ने पति से विवाद के बाद अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। मामले में मायके पक्ष के बयान दर्ज नहीं हो सके थे। दो दिन पहले पुलिस ने पूजा के माता-पिता, भाई-बहन के बयान दर्ज कर लिए है। जिसमें दहेज की मांग सहित अन्य बातों को लेकर पूजा को प्रताड़ित करने की बात सामने आई है। पूजा ने पूर्व में परिवार के सदस्यों को बताया था, कि सुसराल वाले सही नहीं है। वहीं उसने अपने परिवार वालो को निखिल और सास की कई बातें बताकर तलाक लेने की बात कही थी। इन्हीं कारणो को लेकर पूजा डिप्रेशन में थी। पुलिस का कहना है, कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।