दूरसंचार मंत्री बनाते ही सिंधिया ने दी सौगात….गुना के तीन गांव 5जी इंटेलिजेंट विलेज’ 

नई दिल्ली । 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। मोदी सरकार 3.0 में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांसद बनकर केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें मोदी सरकार 3.0 में दूरसंचार मंत्रालय मिला है। पदभार संभालते ही उन्होंने गुना लोकसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात दी।
उल्लेखनीय है कि सिंधिया पदभार ग्रहण करने के एक सप्ताह बाद ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने दूरसंचार मंत्रालय द्वारा देश के 10 गांव को सौगात दी है। दूरसंचार मंत्रालय द्वारा ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’ और ‘क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम’ श्रेणियों के तहत प्रस्ताव की घोषणा की है। इस ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’ का उद्देश्य ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने और डिजिटल समावेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी प्रौद्योगिकी का उपयोग करना है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन गांवों का इसमें चयन किया है। देश भर से कुल 10 गांवों की सूची में गुना लोकसभा के तीन गांवों को शामिल किया है। अशोकनगर के रावसर, गुना ज़िले के आरी गांव व शिवपुरी के बांसखेड़ी गांव का चयन इसमें किया गया है।

देशभर के 10 गांव 
धर्मज, जिला- आनंद, गुजरात
रामगढ़ उर्फ राजाही, जिला- गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
आनंदपुर जलबेरा, जिला- अंबाला, हरियाणा
बाजारगांव, जिला- नागपुर, महाराष्ट्र
भगवानपुरा, जिला- भीलवाड़ा, राजस्थान
डबलोंग, जिला- नागांव, असम
रावसर, जिला- अशोकनगर, मध्य प्रदेश
आरी, जिला- गुना, मध्य प्रदेश
बांसखेड़ी, जिला- शिवपुरी, मध्य प्रदेश
बुर्रीपालेम, जिला- गुंटूर, आंध्र प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *