चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर बड़ी घोषणा की है।
चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि ताइवान का एकीकरण होकर रहा है। मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग माओ जिडांग के 130वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।
चीनी राष्ट्रपति का यह बयान उस ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव के एक महीने से भी कम समय में आया है।
माना जा रहा है कि चीन की खराब होती अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए शी जिनपिंग ने यह बातें कहीं हैं।
कोई नहीं कर सकता अलग
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जिनपिंग ने इस मौके पर कहाकि हमारी मातृभूमि का संपूर्ण एकीकरण लोगों की दिली चाहत है।
हमारी मातृभूमि का एकीकरण होना ही चाहिए और यह होकर रहेगा। चीनी राष्ट्रपति ने आगे कहाकि ताइवान को चीन से अलग करने की सभी कोशिशों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
माना जा रहा है कि जिनपिंग अपने देश में आर्थिक हालात को संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
इस बात से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वह साउथ चाइना सी विवाद और ताइवान के रीयूनिफिकेशन की बातें कर रहे हैं।
बाइडेन के सामने भी ऐलान
हाल ही में जिनपिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बाइडेन से बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा था कि वह ताइवान को चीन की मुख्य धरती में शामिल करेंगे।
हालांकि इससे जुड़ी कोई तारीख नहीं बताई गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक करीब दर्जन भर अमेरिकी और चीनी अफसरों के बीच जिनपिंग ने कहाकि वह ताइवान को ताकत के दम पर नहीं, बल्कि शांतिपूर्वक अपने साथ मिलाना चाहेंगे।
हाल के वर्षों में वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच तनातनी खूब हुई है।