अप्रेंटिस रेलकर्मी की मौत, करंट की चपेट में आया

बिलासपुर। जोनल स्टेशन के करीब बीसीएन यार्ड में मंगलवार को एक अप्रेंटिस की करेंट लगने से मौत हो गई। वह चार सहयोगियों के साथ वैगन की वेल्डिंग के लिए गए थे। घटना के बाद जब उसे रेलवे अस्पताल लाया गया तो वहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अप्रेंटिसशिप करने वाले प्रशिक्षुओं ने अस्पताल का घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया।  इस घटना के लिए उन्होंने रेल प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर रेलवे के अधिकारी सकते में आ गए। आनन फानन में एडीआरएम समेत कुछ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर आरपीएफ की टीम पहुंचकर गुस्साए प्रशिक्षुओं को समझाने का प्रयास करने लगे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने हंगामा करना बंद किया। घटना सुबह 9:30 बजे की है। बीसीएन डिपो में अभी अप्रेंटिस प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हीं में एक महाराष्ट्र जलगांव निवासी प्रसाद गजानन काले भी है। जो अन्य तीन सहयोगी के साथ रोज की तरह डिपो में मरम्मत कार्य के लिए पहुंचे। जैसे ही वेल्डिंग मशीन लेकर वैगन में वेल्डिंग का प्रयास किया वह करेंट की चपेट में आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *