राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को हाई कोर्ट का नया कार्यवाहक जस्टिस नियुक्त किया है. वह जस्टिस शील नागू की जगह की पदभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उन्होंने 24 मई को तत्कालीन चीफ जस्टिस रवि मलिमथ की जगह ली थी. केंद्र सरकार के विधि और न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जस्टिस शील नागू को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी जगह जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किए जाने की अनुशंसा की थी. इसके बाद राष्ट्रपति की अनुमति का इंतजार था. वहीं अब राष्ट्रपति से अनुमति मिलते ही प्रमोशन के आधार पर नई पदस्थापना का रास्ता साफ हो गया और केंद्र सरकार के विधि और न्याय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
कौन हैं जस्टिस संजीव सचदेवा?
जस्टिस संजीव सचदेवा ने 1985 में कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1988 में कानून में एलएलबी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की. अप्रैल 2013 में उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति किया गया और मार्च 2015 को वह स्थायी जज के रूप में प्रमोट हुए. 31 मई 2024 को उन्होंने एमपी हाई कोर्ट में जज के रूप में शपथ ली. इसके एक महीने बाद ही वह प्रदेश के कार्यवाहक जस्टिस बने. वहीं न्यायमूर्ति शील नागू ने जबलपुर से वकालत का शुभारंभ किया था. 2011 में उन्हें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. यहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने के पूर्व प्रशासनिक न्यायाधीश की जिम्मेदारी निभा रहे थे.