नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी में वीर सिंह धींगान की ज्वाइनिंग कराई। तीन बार विधायक रह चुके वीर सिंह धींगान को पार्टी ज्वाइन कराते हुए मंच से ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सीमापुरी से विधानसभा चुनाव का टिकट देने का ऐलान भी कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी और यह देश किसी की बपौती नहीं, जहां भी अच्छे लोग हैं उन्हें टिकट मिलना चाहिए। केजरीवाल ने कहा, आज हमें बहुत खुशी है कि वीर सिंह धींगान जी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं हम लोग जानते हैं कि दिल्ली की राजनीति में वीर सिंह धींगान जी एक बहुत ही बहुत ही बड़ा व्यक्तित्व है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी है कि वीर सिंह धींगान जी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। हम लोग जानते हैं कि दिल्ली की राजनीति में वीर सिंह धींगान जी एक बहुत ही बड़ा व्यक्तित्व है। कई वर्षों से दिल्ली की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनता की सेवा करते आए हैं। वीर सिंह धींगान के पार्टी में आने से आम आदमी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और खासकर जो हम दलित समाज के लिए आम आदमी पार्टी काम करती है। हमारे उन कार्यों को भी काफी मजबूती मिलेगी। सीमापुरी क्षेत्र के अंदर धींगान साहब ने काफी काम किया है और जनता की सेवा की है जनता उन्हें आज भी याद करती है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कामों की वजह से वोट मांगती है। पार्टी कहती है कि काम किया हो तो वोट देना वरना वोट मत देना। उन्हीं कामों का नतीजा है कि अच्छे-अच्छे लोग दूसरी पार्टियों से आज आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं। एक तरफ जहां जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है तो दूसरी तरफ दूसरी पार्टी के जो अच्छे नेता हैं, वह भी आम आदमी पार्टी में आना चाह रहे हैं। पिछले हफ्ते हमने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं को ज्वाइन कराया था। आज वीर सिंह धींगान जी ज्वाइन कर रहे हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि जो एक चलन दिख रहा है, इस से ही साफ जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ अच्छी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। मैं फिर से वीर सिंह जी का पार्टी में स्वागत करता हूं उनको शुभकामनाएं देता हूं। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के मौके पर वीर सिंह धींगान ने कहा, मैं आज अरविंद केजरीवाल जी के आशीर्वाद से आप ज्वाइन कर रहा हूं। आप सभी जानते हैं कांग्रेस और बीजेपी ने जनता का शोषण किया। कांग्रेस के लोग पहले अंदर कुछ और कहते हैं बाहर कुछ और कहते हैं। मेयर चुनाव में कहीं न कहीं कांग्रेस ने बीजेपी को चुनाव जिताने का काम किया, मुझे इसका अफसोस हुआ। मैं नहीं जानता अंदर क्या सेटिंग है क्या मिलीभगत है। दलितों के प्रति अन्य पार्टियां ढिंढोरा जरूर पीटती हैं लेकिन काम उनके लिए केजरीवाल जी ने किया है। आम आदमी पार्टी में बड़े पैमाने पर टिकट काटे जाने और बाहर से नेताओं की ज्वाइनिंग पर अंरविंद केजरीवाल ने कहा, सब अच्छे लोगों को टिकट मिलने चाहिए। ना कोई किसी की पार्टी बपौती है ना देश किसी की बपौती है। अच्छे लोगों को टिकट मिलना चाहिए मौका मिलना चाहिए बस यही है। सराय काले खां का नाम बदलकर बिरसा मुंडा के नाम पर करने पर केजरीवाल ने कहा,यह अच्छी बात है हम स्वागत करते हैं।