अमरावती एक्सप्रेस 17 एवं 18 दिसम्बर को निरस्त रहेगी, भोपाल मंडल के इटारसी से होकर गुजरती है

भोपाल: मध्य रेल के नागपुर मण्डल में सिंदी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाड़ियाँ प्रभावित रहेगी। इस दौरान भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने  वाली अमरावती एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। 

प्रारम्भिक तिथि से निरस्त रेलगाड़ी कि जानकारी:-

1) दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12160  जबलपुर – अमरावती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

2) दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को प्रारंभिक स्टेशन अमरावती से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12159 अमरावती – जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *