क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के गवाह प्रधानमंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह भी बने थे। इससे पहले उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का भी लुफ्त उठाया था।
अमित शाह से पूछा गया कि टीम इंडिया ने फाइनल से पहले सभी मैच जीते, लेकिन फाइनल क्यों हार गई? कहां चूक हो गई?
गृह मंत्री ने एजेंडा आज तक के कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुए इनका भी उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि बाहर रहकर इसकी मिमांसा नहीं करनी चाहिए।
जो खेल के मैदान में होते हैं, वे करोड़ों प्रशंकों को दबाव में भी खेलते हैं। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें हमेशा खिलाड़ियों का भाग्य भी साथ देता है। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया ने अच्छा खेला। हार-जीत लगी रहती है।
आपको बता दें कि अमित शाह ना सिर्फ क्रिकेट देखने का शौक रखते हैं, बल्कि वह अपने शुरुआती जीवन में गेंदबाजी भी किया करते थे।