अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा 11 मार्च भूगोल, भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा 71 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुआ।
कलेक्टर सरगुजा से गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शा.उ.मा.वि.बा. असोला, बा.लखनपुर, कन्या लखनपुर, बा.उदयपुर, बा.सीतापुर एवं बंदना का निरीक्षण किया गया। केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रहा है। आज आयोजित परीक्षा में पंजीकृत दर्ज संख्या 5599 है जिसमें 5496 उपस्थित पाए गए एवं 103 अनुपस्थित रहे।