भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गैस त्रासदी की वो भयानक रात
2 और 3 दिसंबर 1984 की रात को पुराने भोपाल इलाके में यूनियन कार्बाइड कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) गैस के रिसाव के कारण कम से कम 3,787 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे।
इस साल 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी
अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर भोपाल के केंद्रीय पुस्तकालय के 'बरकतुल्लाह भवन' में सुबह 10.30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर धार्मिक ग्रंथों का पाठ भी किया जाएगा।