अजित पवार की राकांपा ने युगेंद्र को उनके चाचा अजित के खिलाफ मैदान में उतारने के लिए सुप्रिया सुले से माफी की मांग की 

मुंबई । अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने  बारामती विधानसभा सीट पर युगेंद्र पवार को उनके चाचा एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ मैदान में उतारने के लिए  सुप्रिया सुले से माफी की मांग की है।अजित पवार ने अपने भतीजे युगेंद्र पवार को बारामती सीट पर एक लाख से अधिक मतों से हराया। अजित पवार ने पुणे जिले में स्थित अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ा और उन्हें 1,81,132 वोट मिले जबकि युगेंद्र पवार को 80,233 वोट हासिल हुए। इस तरह अजित पवार ने अपने छोटे भाई के बेटे युगेंद्र को 1,00,899 के अंतर से हरा दिया।

युगेंद्र को उनके चाचा के खिलाफ मैदान में उतारने के लिए माफी मांगनी चाहिए
इस बेहद अहम मुकाबले को 65 वर्षीय नेता और उनके चाचा शरद पवार (83) के बीच लड़ाई के रूप में देखा जा रहा था। राकांपा प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने संवाददाताओं से कहा कि राकांपा (एसपी) नेता सुले को युगेंद्र को उनके चाचा के खिलाफ मैदान में उतारने के लिए ठीक उसी तरह माफी मांगनी चाहिए, जैसे अजित पवार ने इस साल के शुरू में लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा को उनके खिलाफ मैदान में उतारने के लिए खेद व्यक्त किया था।मिटकरी ने जिक्र किया कि राकांपा (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कर्जत जामखेड विधानसभा सीट पर बहुत कम अंतर से जीत हासिल की। रोहित पवार ने भाजपा के राम शिंदे को मात्र 1,243 मतों से हराया। उन्होंने दावा किया कि राकांपा (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शनिवार को चुनाव परिणामों से इतने निराश थे कि वह अधिकारियों से अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए समारोह में शामिल नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *