इंदौर-उज्जैन और ग्वालियर में फेल हुई एयर टैक्सी नए साल में भी नहीं लौटेगी

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहरों को आपस में हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए शुरू की गई एयर टैक्सी नए साल में भी इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपना संचालन दोबारा शुरू नहीं करेगी। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में फेल हुई एयर टैक्सी को प्रदेश के अन्य शहरों से ज्यादा यात्री मिलने के कारण अब कंपनी दोबारा यहां का रुख नहीं करना चाहती है।  मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना के रूप में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को 11 जून से भोपाल से और 13 जून से इंदौर और उज्जैन से शुरू किया गया था। दावा किया गया था कि इस सेवा से शुरुआत में प्रदेश के आठ शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। उड़ानों के संचालन की जिम्मेदारी दिल्ली की जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. कंपनी जिसे फ्लाय ओला भी कहा जाता है को दी गई थी। कंपनी ने 6 सीटर विमान से प्रदेश में इस सेवा की शुरुआत की थी। कंपनी ने शुरुआत में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सिंगरौली, रीवा और खजुराहो से उड़ानों का संचालन किया। लेकिन इन उड़ानों में ज्यादातर खाली ही रहीं। खासतौर पर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से यात्री ना मिलने के कारण अकसर उड़ानों को निरस्त किया गया। इसके चलते कंपनी ने  नवंबर से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपनी उड़ानों का संचालन बंद कर दिया। इस पर काफी सवाल भी उठाए गए कि जिस एयर टैक्सी को मुख्यमंत्री ने शुरू किया, उसे उनके शहर से ही बंद कर दिया गया। कहा जा रहा था कि जनवरी से ये उड़ानें दोबारा शुरू होंगी, लेकिन कंपनी ने जनवरी के शेड्यूल में भी इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर को नहीं जोड़ा है।

भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली से मिल रहे यात्री
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के कंपनी सेक्रेटरी अंकित कौरव ने बताया कि इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से यात्री ना मिलने के कारण उड़ानों का संचालन बंद किया गया था। वहीं कंपनी को भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली से उड़ानों का संचालन करते हुए काफी अच्छे यात्री मिल रहे हैं। इसे देखते हुए यहां उड़ानों का संचालन जारी रहेगा।

सतना से भी उड़ेगी एयर टैक्सी
कौरव ने बताया कि 1 जनवरी से पहली बार सतना से भी एयर टैक्सी का संचालन शुरू किया जा रहा है। सतना से सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी। इसका मार्ग भोपाल, जबलपुर, सतना और सिंगरोली का होगा। अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसे नियमित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवंबर से कंपनी को सभी प्रमुख मार्गों पर भरपूर यात्री मिल रहे हैं और एयर टैक्सी लगभग पैक चल रही है। कंपनी जल्द ही 12 और 18 सीटर विमान लाने पर भी विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *