फिर सामने आई रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना

भोपाल। निशातपुरा इलाके में सौतेले पिता द्वारा बेटी से अश्लील हरकत किये जाने की शर्मसार घटना सामने आई है। पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में की है, पीड़िता नेआरेापी पिता पर मारपीट करने के भी आरोप लगाये है। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मूल रुप से बैतूल जिले की रहने वाली है।
उसके पिता का करीब 15 साल पहले देहांत हो गया था। दो साल पहले उसकी मां ने सौतेले पिता हीरालाल के साथ शादी की है। उसकी मॉ यहॉ निशातपुरा इलाके में दुर्गा नगर झुग्गी बस्ती में सौतेले पिता के साथ रहती रहती है, और वह बैतूल में ही रहती है। पीड़िता की मां ने किसी काम के चलते बेटी को मदद के लिए गांव से अपने पास बुलाया था। आरोप है कि उसका सौतेला पिता उसे बुरी नजर से घूरता था, जिसके चलते वह उससे दूरी बनाकर रहती थी। 7 जनवरी का करीब 9 बजे पीड़िता फोन पर अपनी रिश्ते की बहन से बातचीत कर रही थी। उसी समय उसका सौतेला पिता उसके पास आया और फोन पर लड़कों से बात करने की बात कहते हुए अनगर्ल बातें करने लगा। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तब आरोपी सौतेले पिता ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपी उसके साथ अशीलल हरकते करता रहा। उस समय पीड़िता उसकी करतूत सहन कर गई लेकिन दो दिन बाद मौका मिलने पर वह थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने सौतेले पिता के खिलाफ मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *