डेरा बाबा नानक में AAP की जीत, गुरदीप रंधावा बने विधायक

गुरदासपुर। पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया है। डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेसी उम्मीदवार सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर रंधावा को 5699 मतों के अंतर से पराजित किया।

भले ही इस बार भी हलके में सत्ता रंधावा परिवार को ही मिली, लेकिन इस बार परिवार सुखजिंदर सिंह रंधावा का नहीं, बल्कि गुरदीप सिंह रंधावा का रहा। इस हार के बाद कांग्रेस में बड़ा नाम बन चुके सुखजिंदर सिंह रंधावा के करियर पर भी असर पड़ने के आसार हैं।

आप के गुरदीप सिंह रंधावा को 59104, कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को 53405, भाजपा के रविकरण सिंह काहलों को 6505, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार लवप्रीत सिंह तूफान को 2358, आजाद उम्मीदवार सतनाम सिंह को 197, संत सेवक को 283, जतिंदर कौर रंधावा को 161, नवप्रीत सिंह को 284, पाला सिंह को 124, रणजीत सिंह को 462, आयूब मसीह को 214 और नोटा को 875 वोट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *