रांची में थाने में घुसकर युवक ने अपनी मां से की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

रांची: रांची में एक युवक ने अपनी मां के साथ मारपीट की. बहन का रिश्ता तुड़वाया. पीड़ित मां शिकायत करने थाने पहुंची. उसने बेटे के जुल्म के बारे में पुलिस को बताया. पीछे-पीछे उसका आरोपी बेटा भी पहुंच गया. उसने मां के साथ थाने में ही मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया. उसने सिपाही को धमकी देते हुए कहा कि वह गोली मारकर उसकी खोपड़ी खोल देगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डोरंडा थाना इलाके के अरविंदो नगर की रहने महिला थाने में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची. उसने अपने बेटे अमान खान पर उसके साथ मारपीट करने, गाली गलौज और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी के साथ-साथ अपनी ही बहन के शादी का रिश्ता तुड़वाने सहित कई आरोप लगाए.

पीड़ित महिला द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट ही रही थी, इसी बीच पीड़ित महिला को खोजते हुए उसका बेटा अमान अहमद खान डोरंडा थाना पहुंचा. वह अपनी मां को खोजते हुए थान के सरिस्ता कक्ष में घुस गया और मां के साथ गाली गलौज करने लगा. डोरंडा थाने के सरिस्ता कक्ष मैं मौजूद आरक्षी आरोपी युवक अमान को गाली गलौज करने से मना करने लगा. सिपाही द्वारा मना करने पर आरोपी युवक खान उग्र हो गया. उसने सिपाही के साथ गाली गलौज करते हुए वहां रखी टेबल पर रखे कागजात को भी इधर-उधर फेंक दिया.

आरोपी को ऐसा करने से मना करने पर वह और गुस्सा हो गया और सिपाही के कॉलर को पकड़ते हुए उसे खींचते हुए सरिस्ता कक्ष से बाहर ले जाने लगा. यह सब देख थाना में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी जब बीच बचाव करने आए तो आरोपी ने धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने पुलिस थाना के अंदर ही सिपाही और वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को गोली मारकर खोपड़ी खोलने की धमकी तक दे डाली. हालांकि बाद में वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवक को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जा रही है.