अनिल अंबानी के इस शेयर में तूफानी तेजी, 2400% से ज्यादा उछला शेयर का भाव…

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी लौटी है।

रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 28.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं।

रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1 रुपये से बढ़कर 28 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर पिछले 4 साल में 2400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।

1 रुपये से 28 रुपये के पार पहुंचे रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2024 को 28.71 रुपये पर पहुंच गए हैं।

पिछले 4 साल में रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में 2441 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है।

अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 25.40 लाख रुपये होती।

1 साल में शेयरों में 132% का तगड़ा उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले एक साल में 132 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 2023 को 12.38 रुपये पर थे।

रिलायंस पावर के शेयर 18 अप्रैल 2024 को 28.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 58 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

कंपनी के शेयर इस अवधि में 18.19 रुपये से बढ़कर 28 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 34.35 रुपये है।

वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 11.06 रुपये है। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 3 साल में 513 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 16 अप्रैल 2021 को 4.68 रुपये पर थे, जो कि अब 28.71 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *