पुलिसकर्मी को एक बदमाश दे रहा धमकी, दो लाख की डिमांड, नहीं दिए तो बेटे के फोटो वायरल

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो पुलिस को धमकाने से भी नहीं डर रहे हैं, ताजा मामला ग्वालियर जिले का है, यहां तैनात एक पुलिसकर्मी को एक बदमाश धमका रहा है कि अगर उसने दो लाख रुपये नहीं दिए तो वो उसके बेटे की फोटो वायरल कर देगा. ग्वालियर जिले के बिजौली थाने में खुद एक पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, रिपोर्ट एक चोर के खिलाफ है जो उसे धमका रहा है, दरअसल पुलिसकर्मी का बेटा हाल ही में चितौरा रोड स्थित एक कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षा देने गया था, यहां उसने अपनी एक्टिवा पार्किंग में खड़ी की थी, चूंकि परीक्षा हॉल में मोबाइल नहीं ले जाया जा सकता, इसलिए उसने मोबाइल कार की डिग्गी में रख दिया, जब वो वापस लौटा तो मोबाइल गायब था. 

फोन चोरी करने वाला व्यक्ति दे रहा धमकी

छात्र कुणाल ने 22 अक्टूबर को अपने पिता के साथ बिजौली थाने पहुंचकर फोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन फोन को खोजने में कोई सफलता नहीं मिली, इसी बीच फोन चोरी करने वाले व्यक्ति ने फोन की गैलरी में जाकर फोटो और वीडियो देखे और फिर कुणाल के पिता को फोन पर कॉल करके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

बदमाश ने मांगे दो लाख रुपए

फोन करने वाले ने पुलिसकर्मी से कहा कि अगर उसने दो लाख रुपए नहीं दिए तो वह उसके बेटे के फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। बदमाश उसे बार-बार फोन करके धमकाता रहा, जिससे तंग आकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचा और शिकायत की।

पुलिस को शक है कि यह उसके किसी जानकार का काम हो सकता है

एडिशनल एसपी का कहना है कि फोन चोरी का अपराध दर्ज कर लिया गया है, अब धमकी देकर दो लाख रुपए मांगने की शिकायत दर्ज की गई है, साइबर टीम कॉलर का पता लगा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का यह भी मानना ​​है कि यह कुणाल के किसी दोस्त या परिचित का काम हो सकता है, जो जानता हो कि फोन की गैलरी में क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *