विजय नगर क्षेत्र से एक युवती बिल्डिंग की दुकान के शेड पर गिरने से बच गई जान

इंदौर ।   इंदौर में विजय नगर क्षेत्र की एक बिल्डिंग से एक युवती गिर गई। चौथी मंजिल से गिरने के बाद युवती नीचे की दुकान के शेड पर जा गिरी। इससे उसे कम चोटें लगी और जान भी बच गई। उसे घायल अवस्था मेें अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह मोबाइल पर बात कर रही थी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गई। गुरुवार दोपहर विजय नगर क्षेत्र की एक बिल्डिंग से एक युवती गिर पड़ी। उसने काले रंग के कपड़े पहने थे। युवती तल मंजिल की दुकान के  शेड पर जा गिरी। उसे गिरते देख लोग बचाने दौड़े और दो व्यक्तियों ने उसे शेड से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। हादसे के बाद युवती बेहोशी की हालत में है, इसलिए उसका नाम पुलिस को पता नहीं चल सका था। हादसे के एक घंटे बाद पुलिस अफसरों को युवती ने बताया कि उसका नाम नंदनी धोनितिया है। वह नेहरू नगर में रहत है और अपने दोस्त दिपेश जैन से मिलने आई थी। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

बीच के हिस्से में गिरने के कारण बची जान 

जिस दुकान के शेड पर वह गिरी उसके दोनों तरफ लोहे के एंगल थे और एसी के जंगले भी लगे थे, लेकिन बीच के हिस्स में गिरने से वह बच गई। युवती पड़ोस के अपार्टमेंट से गिरी थी। दुकानदारों ने अक्सर उसे अपार्टमेंट में देखा है। युवती एमबीए की छात्रा है और दीपेश भी उसका सीनियर है। हादसे के समय वह भी कमरे में था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *