सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के अमरगढ़ वाटर फॉल में पिकनिक मनाने गए भोपाल के एक ही परिवार के पांच लोग नदी में आई बाढ़ में फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद रात में सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
नदी का जलस्तर बढ़ गया और इसके चलते पूरा परिवार पानी के बीच फंस गया
भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी माहेश्वरी परिवार के पांच लोग जिले के शाहगंज स्थित अमरगढ़ वाटर फॉल झरने में रविवार को पिकनिक मनाने के गए थे। मूसलाधार बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों ओर से रास्ता बंद हो गया। इसके चलते पूरा परिवार पानी के बीच फंस गया। झरने का पानी नदी में बढ़ जाने से पानी का बहाव ज्यादा हो गया और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। भारी बारिश के बीच पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरु किया।
चार घंटे से ज्यादा चला रेस्क्यू
करीब चार घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू के बाद अशोक महेश्वरी (61), निशा महेश्वरी (58), सुभम महेश्वरी (32), सुरुचि (30), यश महेश्वरी (28) को देर रात करीब 11 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया।