तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने डिलीट की धनश्री वर्मा के साथ की तस्वीरें

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में खटास आ गई है। तलाक की अफवाहों के बीच, दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। युजवेंद्र ने धनश्री के साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो किया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं। सूत्रों ने बताया है कि तलाक की अफवाहें सच हैं। सूत्रों ने कहा, 'तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है।'

2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम

तलाक की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं। ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से 'चहल' हटा दिया। इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, 'नई जिंदगी शुरू हो रही है।' उस समय युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और न ही उन्हें फैलाएँ।

लॉकडाउन में डांस के दौरान हुई थी मुलाकात

युजवेंद्र और धनश्री की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। झलक दिखला जा 11 में धनश्री ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन में कोई मैच नहीं हो रहे थे और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे बोर हो रहे थे। उसी दौरान युजी ने एक दिन डांस सीखने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे। मैं पहले डांस सिखाती थी। उन्होंने मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया। मैं मान गई।'

टीम इंडिया से बाहर हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे जबकि अगस्त 2023 में आखिरी T20 खेला था। इसके बाद भी IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *