केंद्र सरकार का बड़ा कदम: नए ऐप से मिलेगा राशन सुविधा का लाभ

नए साल में अब राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. सब काम इस ऐप से होगा. केंद्र और राज्य सरकार गरीबों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में भारत सरकार एक ऐप लॉन्च किया है. भारत सरकार ने “Mera Ration 2.0” नामक ऐप लॉन्च किया है. इससे आप बिना राशन कार्ड के भी राशन ले सकते हैं.

इस स्कीम से पूरे देशवासियों को आसानी होगी. बस आपको ऐप में अपना आधार नंबर डालना होगा. आधार नंबर डालते ही आपकी पूरी डिटेल इस ऐप में आ जाएगी. इसके बाद आपका काम पूरा हो जाएगा. इस ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है. “Mera Ration 2.0” ऐप आपके काम और आसान बना देगा.

यह ऐप आपके राशन कार्ड से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा. इससे आपको घर बैठे ही समय बचाते हुए सब कुछ करना आसान होगा. इस ऐप को कैसे डाउनलोड कर सकते है साथ ही आप इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे की इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए है. आप इन्हें फॉलो कर सकते है.

ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल करने का तरीका इस प्रकार है-

सबसे पहले Google Play Store खोलें.
फिर “Mera Ration 2.0” ऐप को सर्च करें.
ऐप को सेलेक्ट करें और इंस्टॉल पर क्लिक करें.
इंस्टॉल होने के बाद ऐप खोलें, और “Beneficiary User” विकल्प चुनें.
फिर कैप्चा और आधार नंबर डालकर सबमिट करें.
अब आपके सामने राशन कार्ड से जुड़ी सारी सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी. उस पर क्लिक करें.
उसके बाद जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *