झारखंड के गुमला में जादू टोना के शक में बुजुर्ग की जिंदा जलाकर हत्या

गुमला: गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कोराम्बी गांव की एक बुजुर्ग महिला मंगरी उरांव कुएं में नहाने गई थी. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गई और डूब कर उसकी मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिवार को सौंप दिया था. परिवार वाले महिला के शव को गांव में ले आए थे.

जादू टोना के शक में पिटाई

महिला के शव को शाम के समय अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाया जा रहा था. इसी दौरान गांव का ही रहने वाला लगभग 60 वर्षीय बुद्धेश्वर उरांव भी मृतक महिला के अंतिम संस्कार में जा रहा था. जहां एकाएक बुद्धेश्वर उरांव पर नजर पड़ते ही मृतक महिला का बेटा कर्मपाल और पति झड़ी उरांव सहित अन्य लोगों ने बुद्धेश्वर उरांव को ओझा गुनी और जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी.

पिटाई के बाद जलती चिता पर फेंका गया

मामले का खुलासा तब हुआ जब देर रात जब वृद्ध बुद्धेश्वर उरांव घर नहीं लौटे, तो उनका बेटा संदीप उन्हें ढूंढते हुए गांव में निकला. इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि गांव के ही कुछ लोगों ने पहले उसके पिता की बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसे जलती हुई चिता पर फेंक दिया, जिसमें जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस कोराम्बी गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

काला जादू करने का शक था

इसके साथ ही जांच के लिए रांची से FSL की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी झाड़ी उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी झाड़ी उरांव का बेटा करमपाल उरांव फरार है. पुलिस का कहना है कि वह इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. गांववालों के मुताबिक बुद्धेश्वर उरांव पहले ओझा गुनी का काम किया करते थे, जिसके कारण ही उन पर मृतक महिला मंगरी उरांव के परिजनों को शंका था कि उसी ने काला जादू किया है. इसी शक में पहले आरोपियों ने बुद्धेश्वर की जमकर पिटाई की थी और बाद में उसे चिता पर फेंक दिया था, जिसमें जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों को स्पष्ट नहीं कर सकी है, लेकिन हत्या के विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *