शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआईएम पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि एआइएमआईएम सीलमपुर विधानसभा सीट से शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है। शाहरुख पठान दिल्ली दंगा मामले में आरोपी है। इससे पहले एआइएमआईएम दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दे चुकी है। दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनका एक ही मकसद है दिल्ली की शांति को भंग करो। दिल्ली में जो सौहार्द है, उसे खराब करो। एआइएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने एक्स पर लिखा, पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (एआइएमआईएम) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। शाहरुख पठान ने दिल्ली दंगों के दौरान जाफराबाद-मौजपुर इलाके में पुलिस पर बंदूक तान दी थी। तब इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। वो हेड-कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने और रोहित शुक्ला नामक व्यक्ति की हत्या की कोशिश के दो मामलों में आरोपी है और अभी तिहाड़ जेल में बंद है। सीलमपुर से आप ने चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट पर लगातार दो बार से आप जीत दर्ज कर रही है। इससे पहले ये सीट कांग्रेस के कब्जे में रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *